chitrakuuT meaning in magahi
चितरकूट के मगही अर्थ
संज्ञा
- वह स्थान जहाँ भगवान राम ने वनवास के प्रारम्भिक दिन बिताए थे
चितरकूट के हिंदी अर्थ
चित्रकूट
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध रमणीक पर्वत जहाँ वनवास के समय राम और सीता ने बहुत दिनें तक निवास किया था
विशेष
. यह तीर्थ स्थान बाँदा ज़िले में है और प्रयाग से 27 कोस दक्षिण में पड़ता है, इस पहाड़ के नीचे पयोष्णी नदी बहती है जिसमें मंदाकिनी नाम की एक और छोटी नदी मिलती है, रामनवमी और दीवाली के अवसर पर यहाँ बहुत दूर-दूर से तीर्थ यात्री आते हैं, वाल्मीकि ने रामायण में इस स्थान को भारद्वाज के आश्रम से साढ़े तीन योजन दक्षिण की ओर लिखा है। - चित्तौर (शिलालेखों में चित्तौर का यही नाम आता है)
- हिमवत खंड के अनुसार हिमालय के एक शृंग का नाम
-
भारत के उत्तर प्रदेश प्रांत का एक शहर
उदाहरण
. कहा जाता है कि तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना चित्रकूट में की थी। - भारत के उत्तर प्रदेश प्रांत का एक ज़िला
चितरकूट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचितरकूट के ब्रज अर्थ
चित्रकूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पर्वत
- हिमालय की चोटी का नाम
- राजस्थान के चित्तौर नगर का पुराना नाम
चितरकूट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पर्वत, जिस पर वनवास के समय राम ने बहुत दिनों तक निवास किया था, कामदगिरि
चित्रकूट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा