chitriNii meaning in hindi
चित्रिणी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
(कामशास्त्र तथा साहित्य) चार प्रकार की नायिकाओं या स्त्रियों में वह नायिका जो अनेक प्रकार की कलाओं तथा बनाव-सिंगार करने में निपुण हो, पद्मिनी आदि स्त्रियों के चार भेदों में से एक
विशेष
. डील-डौल न बहुत भारी न बहुत छोटा, नाक तिल के फूल की सी, नेत्र कमलदल के समान, मुँह तिल, बिंदी आदि से सँवारा हुआ, यही सब इसके लक्षण हैं। यह विविध कलाओं तथा शृंगारचेष्टा में निपुण होती हैं। इस जाति की स्त्री के साथ मृग जाति के पुरुष का जोड़ उपयुक्त होता है।
चित्रिणी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचित्रिणी के बुंदेली अर्थ
चित्रनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कामशास्त्र के अनुसार स्त्रियों के चार भेदों में से एक
चित्रिणी के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कामशास्त्र के अनुसार नायिका का एक भेद
Noun, Feminine
- a type of woman characterised by sexual merit and behaviour (in sexology)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा