chiTTha meaning in hindi

चिटठा

चिटठा के हिंदी अर्थ

पंजाबी, हिंदी

  • आय-व्यय या लेन-देन का वह हिसाब जो मुख्यतः एक ही कागज पर लिखा गया हो, उदा०-दिया चिट्ठा चाकरी चुकाई, -कबीर, मुहा०-चिट्ठा बाँटना = (क) दैनिक मजदूरी पर काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी चुकाना, जैसे-अब मंगल के दिन चिट्ठा बँटेगा, (ख) चिट्ठे पर लिखे हुए आदमियों को अन्न या रसद बांटना, चिट्ठा बाँधना = आय-व्यय आदि का लेखा तैयार करना
  • वह कागज जिसपर नियमित रूप से किसी निश्चित अवधि के आय व्यय आदि का मोटा हिसाब लिखा रहता है और जिससे यह पता चलता है कि इस काम में कितना आर्थिक लाभ या हानि हुई, जैसे-कोठी या दूकान का छमाही या सालाना चिट्ठा

चिटठा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा