chittii meaning in english
चित्ती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a speck, spot
- a kind of dotted snake
- the stain, dot, mark, the small mark are dots which is made or embroidery on the clothes etc
- part, particle, piece
- a type of black spotted clamshell
- potter's chalk pit
- a bird which is called 'Munia'
चित्ती के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा दाग या चिन्ह , छोटा धब्बा , बुँदकी
उदाहरण
. पीले मीठे अमरूदों में अब लाल लाल चित्तियाँ पड़ीं । - एक चित्तीदार साँप
- कुम्हार के चाक के किनारे का गड्ढा
- कुम्हार के चाक के किनारे पर का वह गड्ढा जिसमें डंडा डालकर चाक घुमाया जाता है
- कुम्हार के चाक का वह गड्ढा जिसमें डालकर चाक घुमाया जाता है
- मुनिया नामक चिड़िया
- मादा लाल , मुनिया
-
एक चित्तीदार साँप
उदाहरण
. सामने चित्ती को देखकर वह डर गया । - छोटा धब्बा
- अजगर की जाति का एक मोटा साँप जिसके शरीर पर चित्तियाँ होती हैं , चीतल
-
कुम्हार के चाक का वह गड्ढा जिसमें डालकर चाक घुमाया जाता है
उदाहरण
. कुम्हार चित्ती में उँगली डालकर चाक घुमा रहा है । - मादा लाल मुनिया
-
एक ओर कुछ रगड़ा हुआ इमली का चिआँ जिससे छोटे लड़के जूआ खेलते हैं
विशेष
. इमली के चीएँ को लड़के एक ओर इतना रगड़ते हैं कि उसके ऊपर का काला छिलका बिलकुल निकल जाता है और उसके अंदरसे सफेद भाग निकल आता है । दो तीन लड़के मिलकर अपनी अपनी चित्ती एक में मिलाकर फेंकते हैं और दाँव पर चिएँ लगाते हैं । फेंकने पर जिस लड़के के चिएँ का सफेद भाग ऊपर पड़ता है, वह और लड़कों के दाँव पर लगाए हुए चीएँ जीत लेता है । -
छोटा धब्बा
उदाहरण
. तितली के पंख पर रंग-बिरंगी चित्तियाँ हैं । - जुआ खेलने की एक प्रकार की चिपटी कौड़ी
-
मादा लाल मुनिया
उदाहरण
. वो देखो कुएँ के पार पर चित्ति फुदक रही है । - जुआ खेलने की एक प्रकार की चिपटी कौड़ी
- किसी एक रंगवाली वस्तु पर दूसरे रंग का लगा हुआ चिह्न या दाग, किसी रंग वाली वस्तु पर भिन्न रंग का चिह्न, छोटा दाग, रोटी सेंकते समय उस पर छोटे-छोटे काले दागं पड़ना, वे छोटे-छोटे चिह्न आदि जो वस्त्रों पर काढ़े या छापे जाते हैं, धब्बा, दाग़, बूंदी, बिंदी निशान
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह कौड़ी जिसकी चिपटी और खुरदरी पीठ प्राय: नीचे होती है और ऊपर चित रहती है , टैयाँ
विशेष
. यह फेंकने पर चित अधिक पड़ती है, इसी से इसे चित्ती कहते हैं । जुआरी इससे जुए का दाँव फेंकते हैं ।उदाहरण
. अंतर्यामी यहौ न जानत जो मो उरहि बिती । ज्यों जुआरि रस बीधि हारि गथ सोचत पटकि चिती (शब्द॰) ।
चित्ती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचित्ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचित्ती से संबंधित मुहावरे
चित्ती के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोल-गोल दाग या निशान
चित्ती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोल गोल दाग या निशान
चित्ती के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा धब्बा, रोटी जल जाने का दाग, चीतल या चित्ती- दार मृग, सर्प, अजगर
चित्ती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा धब्बा
चित्ती के भोजपुरी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
चित्त होकर (तैरना);
उदाहरण
. रमेस चित्ती पव॑रेलन।
Adverb
- (to swim) with the back up.
चित्ती के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- चिकनी, हल्की पीली कौड़ी जिसे चलने में अधिकतर चित्त गिरती है; गला या पकाकर बनाई गई चिपटी सुपाड़ी, चिकनी सुपाड़ी; (चित्र) दाग, धब्बा, भीगे या गीले कपड़ों पर पड़ी दाग की बूंदे; दाँतों पर जमा पान खाने का मैल; वर्षा के कारण दागदार रब्बी अन्न
चित्ती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक कौड़ी
- एक प्रकारक सुपारी
- देखिए : चिक्की
Noun
- a variety of cowrie.
- a variety of areca nut.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा