chob-chiinii meaning in maithili
चोबचीनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक वनौषधि
Noun
- a herb.
चोबचीनी के हिंदी अर्थ
चोब-चीनी
फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक लता जिसका उपयोग औषधि के रूप में होता है, एक काष्ठौषध
विशेष
. यह चीन और जापान में होनेवाली एक लता की जड़ है जिसके पत्ते अश्वगंधा के पत्रों के समान होते हैं । इसका रंग कुछ पीलापन लिए हुए सफेद होता है । यह रक्तशोधक होती है और गरमी तथा गठिया आदि की दवाओं में पड़ती है । वैद्यक में इसे तिक्त, उष्णवीर्य, अग्निदीपक, मलमूत्र शोधक और शूल, वात फिरंग, उन्माद तथा अपस्मार आदि रोगों को दूर करनेवली कहा है ।उदाहरण
. चोबचिनी की जड़ औषधीय दृष्टि से बहुत ही लाभकारी होती है ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा