चोभा

चोभा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चोभा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • लपेटा हुआ, समेटा हुआ

Adjective

  • coiled, rolled up, folded.

चोभा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पोटली जिसमें कई दवाएँ बँधी होती हैं और जिसमें शरीर के किसी पीड़ित अंग विशेषतः आँख को सेंकते हैं, लोथा
  • एक प्रकार का औज़ार जिसमें लकड़ी के दस्ते या लट्टू में आगे की ओर चार पाँच मोटी सूइयाँ रहती हैं

    विशेष
    . इस औज़ार से आँवले या पेठे आदि का मुरब्बा बनाने के पहले उसे इसलिए कोंचते हैं कि उसके अंदर तक रस या शीरा चला जाए।

चोभा से संबंधित मुहावरे

  • चोभा देना

    औषध को पोटली में बाँधकर उससे शरीर के किसी पीड़ित अंग को सेंकना

चोभा के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चुसने योग्य, सेंकना वह पोटली जिसमें दबा बाँधकर शरीर के कोई अंग सेके जाते हैं

चोभा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आम को लेकर मुंह में लगाकर रस खींचना, बछड़ों, बच्चों का स्तन से दूध पीना, चभक्का

चोभा के ब्रज अर्थ

  • एक सुगंधित द्रव्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोंचनी
  • खोंच, खोल-कोला

चोभा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस अथवा रसदार वस्तु के चूसने की क्रिया, चूसा
  • एक बार में चूसने की मात्रा

चोभा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत उखाड़बाक चुट्टा

Noun, Masculine

  • forceps.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा