chokar meaning in english
चोकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- bran
चोकर के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आटे का वह अंश जो छानने के बाद छलनी में बच जाता है, यह प्राय:पीसे हुए अन्न (गेहूँ, जौ आदि) की भूसी या छिलका होता है
चोकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचोकर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचोकर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आटें से निकली भूसी
संज्ञा, पुल्लिंग
- चलौंसा, आटा से निकली हुई भूसी
चोकर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आटे का मोटा भाग
चोकर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भूसी, गेहूँ, जौ आदि का छिलका, जो आटे को छानने से छलनी में रह जाता है
चोकर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गेहूँ आदि का छिलका, भूसी
चोकर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आटे को छानने से निकले हुए अनाज के मोटे छिलके जिनमें आटे का अंश रहता है
चोकर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गेहूँ का छिलका जो आटे के संग रहता है;
उदाहरण
. चोकर के रोटी पेट के रोगी के दिहल जाला।
Noun, Masculine
- bran.
चोकर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- आटा चालने से चलनी में बचा छिलका, भूसी, चलनौसी, चलौंसी; अन्न का छिलका और छोटे कण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा