chorpaTTaa meaning in hindi
चोरपट्टा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का जहरीला पौधा जो दक्षिण हिमालय, आमास, बरमा और लंका में अधिकता से होता है
विशेष
. अगिया की तरह इसके पत्तों और डंठलों पर भी बहुत जहरीलें रोएँ होते हैं जो शरीर में लगने मे सूजन पैदा करते हैं । सूजे हुए साथन पर बड़ी जलन होती है और वह कई दिनों तक रहती है । इसमें से बहुत वढ़िया रेशा निकल सकता है, पर इसी दोष के कारण कोई इसे धूता नहीं; और इसलिए इसका कोई उपयोग भी नहीं हो सकता । इसे सूरत भी कहते हैं ।
चोरपट्टा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा