चुभन

चुभन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चुभन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुभने की क्रिया का भाव, खटक

    उदाहरण
    . पैर को काँटों आदि की चुभन से बचाने के लिए जूते पहनते हैं।

  • दर्द, टीस, चुभने से होने वाला दर्द, कष्ट देने वाली बात

    उदाहरण
    . सारे शरीर में चुभन हो रही है।

चुभन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pricking, pricking sensation, lingering or haunting pain (physical or mental)

चुभन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुभने का भाव. 2. दर्द, खटका

अन्य भारतीय भाषाओं में चुभन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चोभ - ਚੋਭ

गड्डणा - ਗੱਡਣਾ

पीड़ - ਪੀੜ

दरद - ਦਰਦ

गुजराती अर्थ :

भोंकावुं - ભોંકાવું

पीड़ा - પીડા

वेदना - વેદના

उर्दू अर्थ :

चुभन - چبھن

दर्द - درد

कोंकणी अर्थ :

तोपण

विंधण

इजा

दूख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा