चुभकी

चुभकी के अर्थ :

चुभकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डुब्बी, गोता

    उदाहरण
    . जल बिहार मिस भीर में ल चुभरी इक बार । दह भीतर मिलि परस्पर दोऊ करत बिहार । पद्माकर (शब्द॰) । २ . लै चुभकी चलि जाति जित जित जलकेलि अधीर । कीजत केसरि नीर से तित तित केसरि नीर ।

  • चुभकने की क्रिया या भाव

चुभकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डुबकी, गोतां

चुभकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोता, डुबकी

चुभकी के ब्रज अर्थ

चुबकी

स्त्रीलिंग

  • डुबकी , गोता

    उदाहरण
    . तीय चिबुक तिलक परे लागे चुबकी खान ।

चुभकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डुबकी, गोता, बूडी; हल का कभी नीचे धंसने तथा कभी ऊपर की ओर उछल जाने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा