chuchaanaa meaning in angika

चुचाना

चुचाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चुचाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • टप टप टपकना, चूँ चूँ कर पक्षियों का चहकना

चुचाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कण कण या बूँद बूँद करके निकालना, चूना, टपकना, रसना, निचुडना, गरना, ('चूना' या 'टपकना' क्रिया के समान इसका प्रयोग भी टपकनेवाली वस्तु (जैसे, पानी) तथा जिसमें से टपके (जैसे, घर) दोनों के लिये होता है, )

    उदाहरण
    . अकुलित जे पुलकित गात । अनुराग नैन चुचात । — सूर (शब्द॰) । . चौगुनो रंग चढो चित मैं चुनरी के चुचात लला के निचोरत । . बाल भाव जिय में सुध आई अस्तन चले चुचाय । — सूर (शब्द॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा