चुकंदर

चुकंदर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चुकंदर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • beet, sugar beet—Beta vulgaris

चुकंदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाजर या शलगम की तरह की एक जड जो सुर्खी लिए होती है और तरकारी के काम में आती है

    विशेष
    . इसका स्वाद कुछ मीठापन लिए होता है । कहीं कहीं इससे खाँड भी निकाली जाती है । चुंकदर ऐसे स्थानों पर बहुत उपजता है जहाँ खारी मिट्टी या खारा पानी मिलता है । समुद्र के किनारे चुकंदर की पैदावार अच्छी होती है । इसके लिये शोर और नमक मिला पानी खाद का काम करता है ।

चुकंदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चुकंदर के कन्नौजी अर्थ

चुकन्दर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी जड़ गोलाकार होती है और सलाद के रूप में खाई जाती है

चुकंदर के कुमाउँनी अर्थ

चुकन्दर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाजर या शलज़म की शक्ल की एक मूल, साग-भाजी, जलजीरा या चीनी बनाने में प्रयुक्त

चुकंदर के मैथिली अर्थ

चुकन्दर

संज्ञा

  • एक खाद्य कन्द

Noun

  • beat; Beta vulgaris.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा