chuliyaalaa meaning in hindi
चुलियाला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक मात्रिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में 13 और 16 के विश्राम से 29 मात्राएँ होती हैं तथा इसके अंत में एक जगण और एक लघु होता है
विशेष
. दोहे के अंत में एक जगण और एक लघु रखने से यह छंद सिद्ध होता है। कोई इसके दो और कोई चार पद मानते हैं। जो दो पद मानते हैं; वे दोहे के अंत में एक जगण और एक लघु रखते हैं। जो चार पद मानने हैं, वे दोहे के अंत में एक यगण रखते हैं। जैसे—(क) मेरी बिनती मानि कै हरि जू देखो नेक दया करि। नाहीं तुम्हारी जात है दुख हरिवे की टेक सदा कर (ख) हरि प्रभु माधव बीर बर मन मोहन गोपति अविनासी। कर मुरलीधर धीर नरबरदायक काटत भव फाँसी। जम बिपदाहर राम प्रिय मन भावन संतन घटबासी। अब मम ओर निहारि दुख दारिद हटि कीने सुखरासी।
चुलियाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा