चुंगल

चुंगल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चुंगल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • claw, clutch, talon
  • grasp

चुंगल के हिंदी अर्थ

चुंगुल, चंगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिडियों या जानवरों का पंजा जो कुछ टेढा या झुका हुआ होता है , चुंगल
  • चंगुल का लाक्षणिक प्रयोग
  • पकड़; गिरफ़्त
  • मनुष्य के पंजे की वह स्थिति जो उँगलियों को बिना हथेली से लगाए किसी वस्तु को लेने या पकडने में होती है , बटोरा हुआ पंजा , बकोटा , चंगुल , जैसे—चुंगल भर आटा साँई को दो
  • पशुओं या पक्षियों का मुड़ा हुआ पंजा
  • शिकंजा; काबू
  • हाथ के पंजों की वह मुद्रा जो उँगलियों से कोई वस्तु पकड़ने के समय होती है
  • शिकारी चिड़ियों का पंजा जिससे वे शिकार को पकड़ पाती हैं
  • हाथ की उँगलियों को मोड़कर शिकारी जीवों के पंजे की तरह बनाई गई आकृति
  • {ला-अ.} किसी व्यक्ति, मत या विचारधारा के प्रभाव में होने की वह अवस्था जिससे निकलना आसान न हो
  • ' चंगुल '
  • चंगुल का लाक्षणिक प्रयोग

    उदाहरण
    . मौत के चंगुल से कोई नहीं बच सकता ।

  • पशुओं या पक्षियों का मुड़ा हुआ पंजा

    उदाहरण
    . चूहा शेर के चंगुल में फँस गया ।

  • हाथ के पंजों की वह मुद्रा जो उँगलियों से कोई वस्तु पकड़ने के समय होती है

    उदाहरण
    . चाबी मेरे चंगुल से गिरकर कहीँ खो गई ।

  • पक्षियों (जैसे कौआ, चील आदि) तथा पशुओं (जैसे-चीते, शेर आदि) का टेढ़ा पंजा जिससे वे किसी पर प्रहार करते अथवा कोई चीज पकड़ते हैं, मनुष्य, पक्षी, शेर आदि का पंजा
  • हाथ की उँगलियों को हथेली की ओर कुछ झुकाने पर बननेवाली एक विशिष्ट मुद्रा जो कोई चीज पकड़ने के समय स्वभावतः बन जाती है, जैसे-एक चंगुल आटा उठा लाओ, इंसानों की मुट्ठी, जानवर का पंजा (चुंगल), पंजे की पकड़, गिरिफ़त, ताक़त

चुंगल से संबंधित मुहावरे

चुंगल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंक्षियों का टेढा मेढ़ा हुआ पंजा/ चंगुल

चुंगल के अवधी अर्थ

चुँङुल, चङ्ङुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंजा

  • जो चुंगली या पीठ पीछे बुराई करे

चुंगल के कन्नौजी अर्थ

चंगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिड़ियों का पंजा. 2. हाथ की उँगलियों के मोड़ने से बनी मुद्रा

चुंगल के कुमाउँनी अर्थ

चंगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिकारी चिड़ियों का पंजा, किसी व्यक्ति के प्रभाव में होने की स्थिति

चुंगल के गढ़वाली अर्थ

चंगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकड़, अधिकार, वश

Noun, Masculine

  • clutch, grasp, claws.

चुंगल के बुंदेली अर्थ

चंगुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिकारी चिड़ियों का पंजा, पकड़,

    उदाहरण
    . प्र. जिदना हमाए चंगुल में फँसे हम न छोड़े, चंगुल, हथेली की पकड़।

चुंगल के ब्रज अर्थ

चंगुल

पुल्लिंग

  • पंजा

    उदाहरण
    . दच्छिन चंगुल चांपिक चाख्यो ।

चुंगल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा