चुनिंदा

चुनिंदा के अर्थ :

चुनिंदा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • चुना हुआ, छँटा हुआ
  • बहुतों में से पसंद किया हुआ, अच्छा, बढ़िया
  • बेहतर दर्ज़े का

    उदाहरण
    . यह विज्ञापन चुनिंदा अख़बारों में निकला है।

  • गण्य, प्रधान, ख़ास
  • चुनाव प्रक्रिया के द्वारा चुना हुआ
  • जिसका चयन या चुनाव किया गया हो, चयनित

चुनिंदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • selected, chosen
  • choicest

चुनिंदा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • छोटा हुआ, चुना हुआ, बढिया

चुनिंदा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बढ़िया, श्रेष्ठ

चुनिंदा के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • चुना हुआ
  • उत्तम, अच्छा, बढ़िया
  • प्रमुख, प्रसिद्ध, नामी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा