chun.naa meaning in hindi

चुनना

चुनना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चुनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • छोटी वस्तुओं को हाथ,चोंच आदि से एक एक करके उठाना , एक एक करके इकट्ठा करना , बीनना , जैसे,—दाना चुनना
  • बहुतों में से छाँटकर अलग करना , समूह में से एक एक वस्तु पृथक् करके निकालना या रखना , जैसे,—अनाज में से कंकड़ियाँ तुनकर फेंकना
  • बहुतों में से कुछ को पसंद करके रखना या लेना , समूह या ढेर में से यथारुचि एक को छाँटना , इच्छानुसार संग्रह करना , जैसे,—(क) इनमें जो पुस्तकें अच्छी हों उन्हें चुन लो , (ख) इस संग्रह में अच्छी अच्छी कविवाएँ चुनकर रखी गई हैं
  • सजाकर रखना , तरतीब से लगाना , क्रमसे स्थापित करना , सजाना , जैसे,—आलमारी में किताबें चुन दो
  • तह पर तह रखना , जोड़ाई करना , दीवार उठाना

    उदाहरण
    . कंकड़ चुन चुन महल उठाया लोग कहैं घर मेरा । ना घर मेरा ना घरतेरा चिड़िया रैन बसेरा ।

  • चुटकी या खर्रेंसे दबा , दबाकर कपड़े में चुनन या सिकुड़न डालना , शिकन डालना , जैसे, धोती चुनना, कुरता चुनना , इत्यादि
  • नाखून या उँगलियों से खोंटना , चुटकी से कपटना , चुटकी से नोचकर अलग करना , जैसे, फूल चुनना

    उदाहरण
    . माली आवत देखि कै, कलियाँ करी पुकार । फूली फूली चुन लई कालि हमारी बार ।

  • कुछ लोगों में से किसी को अपना प्रतिनिधि बनाना

    उदाहरण
    . काँग्रेसियों ने सोनिया गाँधी को काँग्रेस अध्यक्ष चुना ।

  • छोटी-छोटी वस्तुएँ एक-एक करके हाथ से उठाना

    उदाहरण
    . माँ आँगन में बैठकर चावल में से कंकड़ आदि चुन रही है ।

  • फूल को पौधे से अलग करना

    उदाहरण
    . मालिन बगीचे में फूल चुन रही है ।

  • बहुत सी वस्तुओं में से कुछ मनपसंद वस्तुएँ अलग करना

    उदाहरण
    . कपड़े की दुकान से अपने लिए मैंने दस साड़ियाँ चुनी ।

  • सजाकर या क्रमानुसार ठीक प्रकार से रखना

    उदाहरण
    . राजमिस्त्री दीवार की ईंटें चुन रहा है ।

  • कपड़े,काग़ज़ आदि में सिकुड़न डालना
  • समूह आदि में से चींज़ें अलग करना
  • किसी वस्तु, व्यक्ति आदि को अपना लेना
  • बहुत चीज़ों में से एक या कुछ का चयन करना; पसंद करना
  • बीनना; छाँट कर अलग करना
  • क्रम से रखना; तरतीब से लगाना; सजाना
  • तोड़ना; चुगना
  • जोड़ना; एक पर एक रखना; चुनाई करना
  • आज-कल राजनीतिक क्षेत्र में, कई उम्मीदवारों में से किसी को अपने प्रतिनिधि के रूप में निर्वा चित करना, जैसे-नगरपालिका या राज-सभा के लिए सदस्य चनना
  • बहुत-सी चीजों में से अपनी आवश्यकता, इच्छा, रुचि आदि के अनुसार अच्छी या काम की चीजे छाँटकर अलग करना, जैसे-(क) पढ़ने के लिए किताब या पहनने के लिए कपड़ा चुनना, (ख) चुन-चुनकर गालियाँ देना

संज्ञा

  • फूल आदि चुनने की क्रिया

चुनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चुनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चुनना से संबंधित मुहावरे

  • चुना हुआ

    बढ़िया , उत्तम , श्रेष्ठ

  • दीवार में चुनना

    किसी मनुष्य को खड़ा करके उसके ऊपर ईटों की जोड़ाई करना, जीते जी किसी को दीवार में गड़वा देना

चुनना के मगही अर्थ

विशेषण

  • चुनने वाला

अन्य भारतीय भाषाओं में चुनना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चुनणा - ਚੁਨਣਾ

चुगणा - ਚੁਗਣਾ

गुजराती अर्थ :

चुंटी काढवुं - ચુંટી કાઢવું

वीणवुं - વીણવું

उर्दू अर्थ :

चुनना - چننا

चुगना - چگنا

कोंकणी अर्थ :

निवडप

वेंचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा