chupa.Dnaa meaning in hindi

चुपड़ना

चुपड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी गीली वस्तु को फैलाकर लगाना, किसी विपचिपी वस्तु का लेप करना, पोतना, जैसे,—रोटी में घी चुपड़ना, दोष छिपाना, किसी दोष का आरोप दूर करने के जिये इधर उधर की बातें करना, जैसे,—उसने अपराध तो किया ही है, अब आपके चुपड़ने से क्या होता है
  • चिकनी चुपड़ी कहना, चाप- लूसी करना, खुशामद करना

अन्य भारतीय भाषाओं में चुपड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चोपड़ना - ਚੋਪੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

चोपडवुं - ચોપડવું

उर्दू अर्थ :

चुपड़ना - چپڑنا

कोंकणी अर्थ :

चोपडप

चुपड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा