chusnii meaning in hindi
चुसनी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चों का एक खिलौना जिसे वे मुँह में डालकर चूसते हैं
- दूध पिलाने की शीशी
चुसनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचुसनी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चों का खिलौना, चूसने वाला, बच्चे का बोतल जिसमें निपुल लगा रहता है
चुसनी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक खिलौना जिसे बच्चे मुँह में डालकर चूसते हैं
चुसनी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चों के चूसने का स्तनाग्र जैसा रबर का खिलौना, दूध पिलाने की शीशी
चुसनी के मगही अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का धुंडीदार टुकड़ा जिसे चूसने के लिए दाँत निकलते बच्चों को दिया जाता है; बच्चों के दूध पीने की बोतल
चुसनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक खेलओना जे शिशु चुसैत-चटैत रहैत अछि, चटनी
Noun
- licking/sucking toy.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा