चूड़ा

चूड़ा के अर्थ :

चूड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lock of hair on on top of the head
  • a large-sized broad bangle

चूड़ा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चोटी , शिखा , चुरकी , यौ॰—चूड़ाकरण , चूड़ाकमे , चूड़ामणि , चूणारत्न
  • मोर के सिर पर की चोटी
  • छाजन आदि में वह सबसे ऊँचा भाग जिसे मँगरा कहते हैं
  • कूआँ
  • कलाई का एक गहना; कड़ा
  • घुँघची
  • मस्तक
  • प्रधान (नायक या नायिका) , अग्र , श्रेष्ठ
  • बाँह में पहनने का एक प्रकार का अलंकार
  • चूड़ाकरण नाम का संस्कार
  • पर्वतशिखर , पहाड़ का शृंग

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंकण , कड़ा , वलय
  • हाथों में पहनने के लिये छोटी बड़ी बहुत सी चूड़ियों का समूह जो किसी जाति में नववधू और किसी किसी जाती में प्रायः सब विवाहिता स्त्रियाँ पहनती हैं

    विशेष
    . चूड़े प्रायः हाथी दाँत के बनते हैं । उनमें की सबसे छोटी चूड़ी पहुँचे के पास रहती है और बीच की चूड़ियाँ गावदुम रहती हैं ।

  • लोहे की बनी चूड़ी के आकार की एक वस्तु

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूँगफली आदि पदार्थों को भूनकर या तलकर और उसमें नमक मिर्च आदि मसाले डालकर बनाया हुआ खाद्य पदार्थ, मुरमुरा, दाल, देखिए : 'चिउड़ा'
  • धान को भून और कूटकर बनाया हुआ चिपटा दाना
  • देखिए : 'चुहड़ा'

चूड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चूड़ा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिवुड़ा, हरे धान को भूनकर कूटकर बना हुआ चपटा चबेना

Noun, Masculine

  • raw paddy boiled, roasted & pounded flat.

चूड़ा के ब्रज अर्थ

चूड़, चूड़ी, चूरा

स्त्रीलिंग

  • शिखा , चोटी ; मोर या मुरगे की कलगी; मस्तक ; कलाई में पहनने का आभूषण

चूड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धान को भिगो तथा उबाल कर बनाया गया चिपटा दाना, चूरा; (सि.) चोटी, शिखा, सिर के बाल, गर्भ के बाल

चूड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धान भिजाए, भूजि आ कुटिकें बनाओल एक खाद्य
  • शिखर
  • जटाजूट, खोपा, चूल

Noun

  • crest, vertex.
  • flattened rice, rice-flake.
  • Tuft of hair.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा