chuunaa meaning in kannauji
चूना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर, कंकड़, सीप आदि को फूँककर तैयार किये जाने वाला तीक्ष्ण छार जो पान खाने और सफेदी करने आदि के काम आता है
चूना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Intransitive verb
- to leak
- to drop
- to ooze (as कोढ़)
चूना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का तीक्ष्ण क्षार भस्म जो पत्थर, कंकड, मिट्टी, सीप, शंख या मोती आदि पदार्थों को भट्ठइयों में फूँककर बनाया जाता है
विशेष
. तुरंत फूँककर तैयार किए हुए चूने को कली या बिना बुझा हुआ चूना कहते हैं । यह ढोंके या उसी स्वरूप में होता है जिसमें उसका मूल पदार्थ फूँके जाने से पहले रहता है । कंकड़ का बिना बुझा चूना 'बरी' कहलाता है । बिना बुझा चूना हवा लगने से अपनी शक्ति और गुण के अनुसार तुरंत या कुछ समय में चूर्ण के रूप में हो जाता है और उसकी शक्ति और गुण में कमी होने लगती है । पर पानी के संयोग से बिना बुझे चूने की यह दशा बहुत जल्दी हो जाती है । उस अवस्था में उसे 'भरका' या बुझा हुआ चूना कहते हैं । बिना बुझे चूने पर जब पानी डाला जाता है, तब पहले तो वह पानी को खूब सोखता है, पर थोड़ी ही देर बाद उसमें से बुलबुले छूटने लगते हैं और बहुत तेज गरमी निकलती है । तेज चूने के संयोग से शरीर चर्राने लगता है और उसमें कभी कभी छाले तक पड़ जाते है । पत्थर का चूना बहुत तेज होता है और मकान की दीवारों पर सफेदी करने, खेत में खाद की तरह डालने, छींट आदि छापने, पान के साथ लगाकर खाने और दवाओं आदि के काम में आता है । कंकड़ का चूना भी प्रायः इन्हीं कामों में आता है; पर इसका सबसे अधिक उपयोग इमारत के काम में, ईंट पत्थर आदि जोड़ने और दीवारों पर पलस्तर करने के लिये होता है । शंख, सीप और मोती आदि का चूना प्रायः खाने और औषध के काम में ही आता है । -
पत्थर, कंकड़, शंख, मोती आदि पदार्थों को जलाकर बनाया जाने वाला एक प्रकार का सफेद क्षार
उदाहरण
. चूने का अधिकतर प्रयोग दीवारों की पुताई करने में किया जाता है । - टपकने या चूने की क्रिया
- कुछ विशिष्ट प्रकार के कंकड़-पत्थरों, शंख, सीप आदि को फूँककर बनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध तीक्ष्ण और दाहक क्षार जिसका उपयोग दीवारों पर सफ़ेदी करने, पान या तंबाकू के साथ खाने के लिए किया जाता है
- कुछ विशिष्ट प्रकार के कंकड़-पत्थरों, शंख, सीप आदि को फूंककर बनाया जानेवाला एक प्रसिद्ध तीक्ष्ण और दाहक क्षार जिसका उपयोग दीवारों पर सफेदी करने, पान-सुरती के साथ खाने और दवाओं आदि में डालने के लिए होता है
संस्कृत ; क्रिया, अकर्मक क्रिया
- पानी या किसी दूसरे द्रव पदार्थ का किसी छेद या छोटी दरज में से बूँद बूँद होकर नीचे गिरना, टपकना, जैसे,—छत में से पानी चूना, लोटे में से दूध चूना, भींगे कपड़े से पानी चूना आदि, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पड़ना
- किसी चीज का, विशेषतः फल आदि का, अचानक ऊपर से नीचे गिरना, जैसे, आम चूना, महुआ चूना
- किसी चीज में ऐसा छेद या दरज हो जाना जिसमें से होकर कोई द्रव पदार्थ बूँद बूँद गिरे, जैसे, छत चूना, लोटा चूना, पीपा चूना आदि
-
गर्भपात होना, गर्भ गिरना, (क॰)
उदाहरण
. दिक पालन की, भुव पालन की, लोक पालन की किन मातु गई च्वै । - बूँद-बूँद करके गिरना
हिंदी ; विशेषण
- चूअना जिसमें किसी चीज के चूने योग्य छेद या दरज हो, जैसे,—चूना घड़ा, चूना घर
चूना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चूना, सफेदी (पत्थर कंकड को फूँककर बनया गया तीक्ष्ण भस्म) टपकना किसी वस्तु का ऊपर से अचानक गिरना, छिद्र से रसकर बहा
विशेषण
- छिद्र द्वारा टपकने वाला
चूना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर को जला कर तैयार किया पदार्थ जो पान में लगाने, पुताई करने तथा भवन निर्माण के लिये मजबूत गारा बनाने के काम आता है
चूना के ब्रज अर्थ
चूनो
सकर्मक क्रिया
- चुनवाना
पुल्लिंग
- पत्थर, कंकड़, सीप आदि को फूंककर बनाया जाने वाला तीक्ष्ण क्षार, जो पान में, खाने और सफेदी आदि के काम आता है
अन्य भारतीय भाषाओं में चूना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चूना - ਚੂਨਾ
चोणा - ਚੋਣਾ
गुजराती अर्थ :
चूनो - ચૂનો
चूवुं - ચૂવું
उर्दू अर्थ :
चूना - چونا
चूना - چونا
टपकना - ٹپکنا
कोंकणी अर्थ :
चुनो
गळप
पाजेवप
चूना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा