चूरमा

चूरमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चूरमा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of sweetmeat made from crumbled bread or bread-crumbs mixed with ghee and sugar

चूरमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी या पूरी को चूर चूर करके घी में भूना हुआ और चीनी मिलाया हुआ एक खाद्य पदार्थ, बहुधा यह बाजरे का बनता है, रोटी या बाटी को कूटकर उसमें घी और चीनी मिलाकर बनाया हुआ एक खाद्य पदार्थ

    उदाहरण
    . मेरे पिताजी को चूरमा बहुत पसंद है।

चूरमा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चूरमा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूर्ण, चूरन

चूरमा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाजरे की बासी रोटी को मसलकर और घी शक्कर मिलाकर बनाया हुआ खाद्य

चूरमा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान जो रोटी, बाटी या पूरी को कूटकर उसमें चीनी मिलाकर बनाते हैं

चूरमा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी और चीनी से मिली हुई रोटी;

    उदाहरण
    . बनारस में चूरमा खूब खाइल जाला।

Noun, Masculine

  • chapati mixed with ghee and sugar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा