cii.Dhh meaning in magahi
चीढ़ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कूढ़न, रंजिश, किसी से विमुख होने का भाव, झुंझलाना
चीढ़ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बहुत ऊँचा पेड़ जो भूटान से काश्मीर और अफगनिस्तान में बहुत अधिकता से होता है
विशेष
. इसके पत्ते सुंदर होते हैं और लकड़ी अंदर से नरम और चिकनी होती हैं जो प्रायः इमारत और सजावट के सामान बनाने के काम में आती है । पानी पड़ने से यह लकड़ी बहुत जल्दी खराब हो जाती है । इस लककड़ी में तेल अधिक होता है; इसलिये पहाड़ी लोग इसके टुकड़ों को जलाकर उनसे मशाल का काम लेते हैं । इसकी लकड़ी औषध के काम में भी आती है । इसके गोंद को गंधाबिरोजा कहते हैं । ताड़- पीन (तेल) भी इसी वृक्ष से निकलता है । कुछ लोग चिलगोजे को इसी का फल बताते हैं; पर चिलगोजा इसी जाति के दूसरे पेड़ का फल है । प्राचीन भारतीयों ने इसकी गणना गंधद्रव्य में की है और वैद्यक में इसे गरम, कासनाशक, चरपरा और कफनाशक कहा है । इसके अधिक सेवन से पित्त और कफ का दूर होना भी कहा है । इसे चील या सरल भी कहते हैं । २ - चीड नाम का देशी लोहा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा