चिमनी

चिमनी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

चिमनी के कुमाउँनी अर्थ

  • चिमनी, लालटेन का काँच

चिमनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर उठी हुई शीशे की वह नली जिससे लंप का धुँआ बाहर निकलता और प्रकाश फैलता है
  • किसी मकान, कारखाने, या भट्ठी के ऊपर लोहे या ईटों का बना वह लंबा छेद जिससे धूआँ बाहर निकलता है

    विशेष
    . चिमनी कई प्रकार की बनाई जाती हैं । रहने के मकानों में जो चिमनी बनती है, वह बहुत ऊपर उठी हुई नहीं होती पर कल कारखानों (जैसे, पुतलीघर) में जो चिमनियाँ होती है वे बहुत ऊँची उठाई जाती है जिसमें धूआँ बहुत ऊपर जाकर आकाश में फैल जाय ।

चिमनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक व लालटेन, धुआँ निकलने का खम्भा

चिमनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • किसी कारखाने या लैम्प का वह भाग या छेद जिससे होकर धुँआ बाहर निकलता है

चिमनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी के तेल से जलने वाला बन्द तेल, कोष का दीपक

अन्य भारतीय भाषाओं में चिमनी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चिमनी - ਚਿਮਨੀ

गुजराती अर्थ :

चीमनी - ચીમની

उर्दू अर्थ :

चिमनी - چمنی

दूदकश - دودکش

कोंकणी अर्थ :

चिमणी

चिमनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा