cimpaajii meaning in hindi

चिंपाजी

चिंपाजी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

चिंपाजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफ्रीका का एक बनमानुस जिसकी आकृति मनुष्य से बहुत कुछ मिलती- जुलती है

    विशेष
    . इसका सिर ऊपर चिपटा, माथा दबा हुआ, मुँह बहुत चौड़ा, कान बड़े और उभरे हुए, नाक चिपटी तथा शरीर के बाल काले और मोटे होते हैं। इसके सिर, कंधे और पीठ पर बाल घने और पेट तथा छाती पर कम होते हैं। इसका मुख बिना रोएँ का और रंग गहरा ऊदा होता है। दोनों ओर के गुलमुच्छे काले होते हैं। इसका कद भी मनुष्य के बराबर होता है। चिंपाजी झुंड में रहते हैं।

चिंपाजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a chimpanzee

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा