कॉपी

कॉपी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

कॉपी के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • थरथरा कर

कॉपी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an exercise book
  • a copy

कॉपी के हिंदी अर्थ

काँपी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नकल , प्रतिरुप
  • —उतरना , —करना , —होना
  • —कापीराइट
  • लिखने की सादी पुस्तिका
  • वह लिखा या छपा हुआ मैटर जो छापेखाना में कंपोज करने के लिये दिया जाय़ , जैसे,—कंपोज के लिये कापी दीजिए, कंपोजीटर बैठे हुए हैं
  • लीथो की छपाई में पीले कागज पर तैयार की हुई प्रतिलिपि जो छापने के लिये पत्थर या जिंक प्लेट पर लगाई जाती है
  • किसी शब्द, वाक्य, लेख आदि को देखकर उसे अक्षरशः लिखने की क्रिया
  • पुस्तक या समाचार-पत्र की नकल
  • वह पुस्तिका जिसमें अभ्यास के लिए कुछ लिखा जाता है
  • वह पुस्तिका जिसमें लिखने के लिए कोरे पन्ने होते हैं
  • लेख आदि का अक्षरशः स्वरूप
  • वह पुस्तिका जिसमें अभ्यास के लिए कुछ लिखा जाता है

    उदाहरण
    . सब छात्रों के पास हर विषय की एक-एक कॉपी होनी चाहिए ।

  • किसी शब्द, वाक्य, लेख आदि को देखकर उसे अक्षरशः लिखने की क्रिया
  • पुस्तक या समाचार-पत्र की नकल
  • वह पुस्तिका जिसमें लिखने के लिए कोरे पन्ने होते हैं
  • लेख आदि का अक्षरशः स्वरूप
  • नकल; प्रतिलिपि; प्रतिरूप
  • किसी चित्र, पुस्तक आदि की प्रतिलिपि
  • कोरी या सादी अभ्यास-पुस्तिका
  • प्रेस में छपने के लिए भेजी जाने वाली पांडुलिपि (एक-एक पृष्ठ या पूरी पांडुलिपि को कॉपी कहते है)
  • कंप्यूटर या मोबाइल आदि में किसी फ़ाइल या डॉक्यूमेंट की प्रतिकृति तैयार करने का विकल्प
  • किसी लेख आदि की हुई नकल, प्रतिरूप
  • चित्र, पुस्तक आदि की प्रतिलिपि
  • घिर्नी , गडारी , —(लश॰)
  • —कापी गोला या कापी का गोला=वह ढाँचा जिसमें जहाज की चरखी की गडारी बैठाई जाती है

कॉपी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कॉपी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सादे कागज की पुस्तक. 2. नकल, प्रतिलिपि

  • लिखने के लिए कई सादे पन्नों की किताब

कॉपी के कुमाउँनी अर्थ

कापि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० कौपी-छात्रों को लिखने की उत्तर-पुस्तिका या कापी

कॉपी के मैथिली अर्थ

कापी, कोपी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभ्यास-पुस्तिका, सादा कागतक बहो
  • प्रतिलिपि, नकल

Noun, Feminine

  • exercise book.
  • copy.

कॉपी के मालवी अर्थ

कापी

संज्ञा

  • कागज की पुस्तिका ।

कॉपी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा