culluu meaning in malvi
चुल्लू के मालवी अर्थ
विशेषण
- गहरी की हुई हथेली, थोड़ा स्वल्प, अल्प।
चुल्लू के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
गहरी की हुई हथेली जिसमें भरकर पानी आदि पी सकें , एक हाथ की हथेली का गड्ढा , (इस शब्द का प्रयोग पानी आदि द्रव पदार्थों के ही संबंध में होता है , जैसे, चुल्लू भर पानी, चुल्लू से दूधपीना, इत्यादि )
विशेष
. यद्यपि कुछ लोग दोनों हथेलियों को मिलाकर बनाई हुई अँजली को भी चुल्लू कहते हैं, पर यह ठीक नहीं है ।
चुल्लू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचुल्लू के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचुल्लू से संबंधित मुहावरे
चुल्लू के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुरू, अंजरी, चुल्लू
संज्ञा, पुल्लिंग
- हथेली में गड्डा करना, हथेली को सीधा रखकर अंगुली उपर की ओर उठाकर गाढा बनाना
चुल्लू के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : चुल्लू
- उँगलियों को थोड़ा मोड़कर गहरी की हुई हथेली, आधी अँजुली
चुल्लू के गढ़वाली अर्थ
- दे० चुल्लि
चुल्लू के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंजली, चुरू बँ
चुल्लू के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'चिरुआ'
चुल्लू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा