दादा

दादा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दादा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (paternal) grandfather
  • elder brother
  • a word of respect used for elders
  • a gangster, hoodlum, leader of a gang
  • a cock of the walk

दादा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितामह, पिता का पिता, आजा
  • बड़ा भाई
  • बड़े बूढ़ों के लिये आदरसूचक शब्द

दादा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दादा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा भाई, पिता का पिता, एक आदूर सूचक शब्द जो बड़े बूढों के लिए प्रयुक्त होता है

दादा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पितामह; पिता के बड़े भाई या अन्य बड़े व्यक्ति को संबोधित करने का शब्द; दे० ददई, ददुआ

दादा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता के पिता, पितामह के लिए प्रयुक्त आदर सूचक शब्द 2. बड़ा भाई 3. गुरुजन

दादा के गढ़वाली अर्थ

  • बड़ा भाई; पितामाह, पिता के पिता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितामह, पिता के पिता
  • elder brother, grand father.

Noun, Masculine

  • grandfather.

दादा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाबा, पिता, बड़े भाई या किसी भी आयु के वृद्ध के व्यक्ति के लिए आदर सूचक सम्बोधन, आजकल गुण्डों के लिए भी प्रयुक्त,
  • दादा कहने से बनिया गुड़ देता है

दादा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पितामह
  • पित्ती (सम्बोधनमे)|

Noun

  • grand father.
  • uncle (in address only).

दादा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई या पिता के लिये मालवी सम्बोधन, बड़ों के लिए आदर सूचक शब्द, वि. दादागिरी करने वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा