दादा

दादा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दादा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई या पिता के लिये मालवी सम्बोधन, बड़ों के लिए आदर सूचक शब्द, वि. दादागिरी करने वाला।

दादा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (paternal) grandfather
  • elder brother
  • a word of respect used for elders
  • a gangster, hoodlum, leader of a gang
  • a cock of the walk

दादा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितामह, पिता का पिता, आजा
  • बड़ा भाई
  • बड़े बूढ़ों के लिये आदरसूचक शब्द

दादा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दादा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा भाई, पिता का पिता, एक आदूर सूचक शब्द जो बड़े बूढों के लिए प्रयुक्त होता है

दादा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पितामह; पिता के बड़े भाई या अन्य बड़े व्यक्ति को संबोधित करने का शब्द; दे० ददई, ददुआ

दादा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता के पिता, पितामह के लिए प्रयुक्त आदर सूचक शब्द 2. बड़ा भाई 3. गुरुजन

दादा के गढ़वाली अर्थ

  • बड़ा भाई; पितामाह, पिता के पिता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितामह, पिता के पिता
  • elder brother, grand father.

Noun, Masculine

  • grandfather.

दादा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाबा, पिता, बड़े भाई या किसी भी आयु के वृद्ध के व्यक्ति के लिए आदर सूचक सम्बोधन, आजकल गुण्डों के लिए भी प्रयुक्त,
  • दादा कहने से बनिया गुड़ देता है

दादा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पितामह
  • पित्ती (सम्बोधनमे)|

Noun

  • grand father.
  • uncle (in address only).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा