दादनी

दादनी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दादनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बाद में कोई वस्तु खरीदने अथवा बाद में काम कराने की शर्त पर दी जाने वाली अंग्रिम राशि, आगऊ, पेशगी

दादनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह जो देना है, वह रकम जिसे चुकाना है
  • वह रकम जो किसी काम के लिये पेशगी दी जाय, अगता

    उदाहरण
    . दादू नूर दादनी, आसिकाँ दीदार ।

दादनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सरकारी सहायता जो अफीम की खेती आदि के लिए किसानों को मिलती थी

दादनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कृषि कार्य के लिए दी गई अग्रिम राशि;

    उदाहरण
    . हम दादनी देले बानी

Noun, Feminine

  • amount advanced for agricultural activity.

दादनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • किसानकें नील, कुसिआर आदिक खेती करबाक सर्तपर देल गेल अगाउ

Noun

  • advance made on the terms of producing sugar cane etc.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा