दाढ़ीजार

दाढ़ीजार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दाढ़ीजार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lit. beard-burnt—a term of abuse usually used by women
  • be damned!
  • an expletive

दाढ़ीजार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसकी दाढ़ी जली हो , एक गाली, जिसे स्त्रियाँ कुपित होने पर पुरुषों को देती हैं

    विशेष
    . कुछ लोग इस शब्द की व्युप्तत्ति संस्कृत दारी ( = दासी, लौंडी) + जार( = उपपति), मानते हैं पर यह ठीक नहीं जान पड़ता।

    उदाहरण
    . खीझति मदोवै सविषाद मेघनाथ देखि बयो लूनियत सब याही दाढ़ो जार को ।

दाढ़ीजार के अवधी अर्थ

दाढ़ीजार

  • जिसकी दाढ़ी जली हो; बदमाश; दहि (दाढ़ी)+जरा (जला हुआ)

दाढ़ीजार के मगही अर्थ

दाढ़ीजार

संज्ञा

  • स्त्रियों द्वारा क्रोधवश पुरुषों को दी जाने वाली गाली (तुम्हारी दाढ़ी जल जाए)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा