दाहिना

दाहिना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दाहिना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • right

दाहिना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उस पार्श्व का जिसके अंगों की पेशियों में अधिक बल होता है , उस ओर का जिस ओर के अंग काम करने में अधिक तप्तर होते हैं , 'बायाँ' का उलटा , दक्षिण , अपसव्य , जैसे, दाहिना हाथ, दाहिना पैर, दाहिनी आँख
  • उधर पड़नेवाला जिधर दाहिना हाथ हो , जैसे, दाहिनी दिशा
  • अनुकूल , प्रसन्न

दाहिना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दाहिना से संबंधित मुहावरे

दाहिना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • दक्षिण, बायां का उल्टा, अनुकूल

दाहिना के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • शरीर का उस ओर का भाग जो पूर्व की ओर मुँह करके खड़े होने पर दक्षिण दिशा की ओर पड़े 2. दाहिने हाथ की ओर पड़ने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा