दाई

दाई के अर्थ :

दाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a midwife
  • nurse

दाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दाहिनी, जैसे, दाई आँख

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारी, दफा, बार

    उदाहरण
    . तब नहिं जानेहुँ पीर पराई । अब कस रोवहु अपनी दाई ।

  • दूसरे के बच्चे को अपना दूध पिलानेवाली स्त्री , धाय
  • वह दासी जो बच्चे की देखरेख रखने या उसे खेलाने के लिये रखी जाय
  • वह स्त्री जो स्त्रियों को बच्चा जनने में सहायता देती हो , प्रसूता के उपचार के लिये नियुक्त स्त्री, प्रसूता का उपचार और सेवा-सुश्रूषा करनेवाली स्त्री

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पिता की माँ या दादा की पत्नी, दादी
  • बड़ी बूढ़ी स्त्री

संस्कृत ; विशेषण

  • 'दानी'

दाई से संबंधित मुहावरे

  • दाई से पेट छिपाना

    जानने वालों से कोई बात छिपाना, ऐसे मनुष्य से कोई बात गुप्त रखना जो सब रहस्य जानता हो

दाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूढ़ी स्त्री; बाबा की पत्नी; दादी; किसी भी बुढ़िया को संबोधित करने का शब्द; बाबा-दाई, कोई भी

दाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जो अपना दूध पिलाकर दूसरे के बच्चे को पाले, धाय 2. बच्चा जनाने वाली स्त्री 3. बच्चों की देखभाल करने वाली दासी

दाई के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धाय, बच्चे जनाने वाली स्त्री, बच्चों की देखरेख करने वाली दासी

दाई के गढ़वाली अर्थ

दै

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धाय, बच्चा जनाने वाली स्त्री, प्रसाविका |

Noun, Feminine

  • midwife, nurse.

दाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • घाय

दाई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दाहिनी, बार, दफा,

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चे जनने में सहायता करने वाली स्त्री

दाई के मगही अर्थ

विशेषण

  • दाहिनी, बाँया का उलटा

अरबी ; संज्ञा

  • (दादी) दादीख पिता की माँ, रिश्ते में दादी के समकक्ष महिला; दासी, नौकरानी; धाई, दूसरे के बचचे को दूध पिलाने या देख-रेख करने वाली महिला, बच्चे का जनन कराने वाली, नर्स, दाई-माई

दाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धाय, धात्री, जच्चा, जनवाने वाली स्त्री।

अन्य भारतीय भाषाओं में दाई के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दाई - دائی

अन्ना - انّا

पंजाबी अर्थ :

दाई - ਦਾਈ

गुजराती अर्थ :

दाई - દાઈ

धाय - ધાય

सुयाणी - સુયાણી

कोंकणी अर्थ :

दाई

वयजीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा