Daain meaning in english
डाइन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a witch
- hag, sorceress
- a scold
डाइन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भूतनी, चुढ़ैल, राक्षसी
उदाहरण
. ओझा डाइन डर से डरपैं । - टोनहाई, वह स्त्री जिसकी दृष्टि आदि के प्रभाव से बच्चे मर जाते हैं
- कुरूपा और डरावनी स्त्री
डाइन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडाइन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडाइन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चुडैल, टोना टोकका करने वाली/कुरूपा स्त्री.
डाइन के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चुडैल, राक्षसिन, चुडैल प्रवृत्ति की नारी
डाइन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- जादू-टोना करने वाली स्त्री
डाइन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चों को खा जाने वाली प्रेतनी,बच्चो या सौतेले बच्चों के साथ क्रूर व्यवहार करने वाली स्त्री, ला.अ.
डाइन के मगही अर्थ
संज्ञा
- जादू-टोना करने अथवा कुदृष्टि डालने वाली स्त्री; चुडै़ल, भूतनी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा