डाक-बँगला

डाक-बँगला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डाक-बँगला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dak bungalow, a rest house for officials, etc

डाक-बँगला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बँगला या मकान जो सरकार की ओर से परदेसियों के लिये बना हो

    विशेष
    . ईस्ट इंजिया कंपनी के समय में इस प्रकार के बँगले स्थान स्थान पर बने थे । पहले जब रेल नहीं थी तब इन्हीं स्थानों पर डाक ली जाती और बदली जाती थी । अतः सवा— रियों का भी यहीं अड्डा रहता था जिससे मुसाफिरों को ठहरने आदि का सुबीता रहता था ।

    उदाहरण
    . यह डाकबँगला अंग्रेजों के ज़माने का है ।

डाक-बँगला के कन्नौजी अर्थ

डाक बंगला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफसरों या विदेशियों के टिकने का सरकारी मकान

डाक-बँगला के मैथिली अर्थ

डाक-बङला

संज्ञा

  • अफसर-अधिकारीसभक हेतु बनल यात्री निवास

Noun

  • dak-bungalow, rest house.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा