डाक बंगला

डाक बंगला के अर्थ : English , हिंदी , कन्नौजी , मैथिली

  • स्रोत - हिंदी

डाक बंगला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफ़सरों या विदेशियों के टिकने का सरकारी मकान

डाक बंगला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dak bungalow, a rest house for officials, etc

डाक बंगला के हिंदी अर्थ

डाक-बँगला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बँगला या मकान जो सरकार की ओर से परदेसियों के लिए बना हो

    विशेष
    . ईस्ट इंजिया कंपनी के समय में इस प्रकार के बँगले स्थान-स्थान पर बने थे। पहले जब रेल नहीं थी तब इन्हीं स्थानों पर डाक ली जाती और बदली जाती थी। अतः सवारियों का भी यहीं अड्डा रहता था जिससे मुसाफ़िरों को ठहरने आदि का सुबीता रहता था।

    उदाहरण
    . यह डाक-बँगला अंग्रेज़ों के ज़माने का है।

  • वह मकान जो सरकार की ओर से दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के अस्थायी रूप से ठहरने के लिए तैयार किया गया हो तथा जिसमें पर्यटक भी रुक सकते हों

डाक बंगला के मैथिली अर्थ

डाक-बङला

संज्ञा

  • अफ़सरों या अधिकारियों के ठहरने हेतु बना निवास

Noun

  • dak-bungalow, rest house

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा