दाखिला

दाखिला के अर्थ :

दाखिला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवेश

Noun, Masculine

  • entry, admission.

दाखिला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • admission
  • entry

दाखिला के हिंदी अर्थ

दाख़िला

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति के कहीं दाख़िल या प्रविष्ट होने की क्रिया, प्रवेश, पैठ
  • किसी संस्था, कार्यालय आदि में सम्मिलित किए जाने का कार्य
  • वह काग़ज़ जिसमें उस वस्तु का ब्योरा लिखा हो जो कहीं दाख़िल या जमा की जाय
  • वह काग़ज़ जिसपर किसी वस्तु के जमा होने, भेजे जाने या पाए जाने की मिति आदि टँकी हो
  • वह रजिस्टर या बही जिसमें जमा की जाने वाली वस्तु का लेखा हो
  • अंदर होना, समावेश
  • जमा करने का काम, अदायगी
  • मालगुज़ारी, लगान, चुंगी आदि महसूल या टैक्स की रसीद
  • किसी क्षेत्र, वर्ग आदि में उसके विशिष्ट नियम पूरे करते हुए पहुँचने की क्रिया

    उदाहरण
    . सरकारी नौकरी में दाख़िले के लिए परीक्षा देनी होती है।

  • नियत शुल्कों आदि के अतिरिक्त वह धन जो पहले-पहल किसी संस्था में दाखिल या सम्मिलित होकर उसके सदस्यों में नाम लिखाने के समय अथवा विद्यालयों आदि में भरती होने के समय विद्यार्थियों को देना पड़ता है, प्रवेश-शुल्क

दाखिला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रवेश
  • पटवारी के काग़ज़ों में एक व्यक्ति के स्थान में दूसरे नाम का प्रवेश, खारिज

दाखिला के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवेश
  • जमा करने का कार्य, अदायगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा