डाली

डाली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a branch
  • basket
  • basketful of fruits, sweets, etc. given as a present

डाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डलिया, चँगेरी
  • 'डाल १'
  • फल फूल, मेवे तथा खाने पीने की वस्तुएँ जो डलिया में सजाकर किसी के पास सम्मानार्थ भेजी जाती है, जैसे,— बड़े दिन में साहब लोगों के पास बहुत सी डालियाँ आती हैं, क्रि॰ प्र॰—भेजना

डाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' डाला/डलिया, फूल फल या खाने पीने की वस्तु, सजाकर किसी के यहां भेजने की टोकरी, छितनी

डाली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपहार

डाली के गढ़वाली अर्थ

  • डलिया; भेंट,उपहार, नजराना, सौगात; पौधा
  • a big basket; complimentary gift, present; a plant or branch of a tree.

डाली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फलफूल की भेंट

डाली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपहार स्वरूप भेजे जाने वाले फल फूल, हाथी को खिलाने के लिए काट कर लायी गयीं बरगद, पीपल, पाखर, ऊमर आदि को पतली शाखाएं

डाली के ब्रज अर्थ

डारी

स्त्रीलिंग

  • डाल ; वह डलिया जिसमें फल, फूल, मिठाई आदि रखकर किसी के यहाँ उपहार स्वरूप भेजी जाती है

डाली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूंज-राड़ी का बना

    उदाहरण
    . डाली में दाना फाँकत बाड़न।

Noun, Feminine

  • small basket made with moonj and radi.

डाली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फल, फूल, मेवा आदि डलिया में सजाकर भेंट करने की क्रिया; सौगात, उपहार, भेंट

डाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट डाला

लघुत्ववाचक

  • of डाला, 2. अन्न रूपमे पसारीके देल गेल कमाइ

Diminutive

  • remuneration in the form of a basketful foodgrains.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा