दानव

दानव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दानव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a demon
  • giant
  • hence दानवी (nf)

दानव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कश्यप के वे पुत्र जो 'दनु' नाम्नी पत्नी से उत्पन्न हुए , असुर , राक्षस, क्रूर,अत्याचारी और पापी व्यक्ति

    विशेष
    . मायावी दानवों का उल्लेख ऋग्वेद में है । माहभारत के अनुसार दक्ष की कन्या दनु से शंबर, नमुचि, पुलोमा असि- लोमा, केशी, विप्रचित्ति, दुर्जय, अयःशिरा, विरुपाक्ष, महोदर, सूर्य, चंद्र इत्यादि चालीस पुत्र उत्पन्न हुआ । दानवों में जो सूर्य और चंद्र हुए उन्हें देवताओं से भिन्न समझना चाहिए । भागवत में दनु के ६१ पुत्र गिनाए गए हैं । मनुस्मृति में लिखा है कि दानव पितरों से उत्पन्न हुए । मरीचि आदि ऋषियों से पितर उत्पन्न हुए, पितृगणों से देव दानव और देवताओं से यह चराचर जगत् आनुपूर्विक क्रम से उत्पन्न हुआ ।

    उदाहरण
    . दानवों के राजा मय दानव तलातल के राजा थे ।

दानव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस

दानव के अवधी अर्थ

दानौव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस

दानव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस

दानव के कुमाउँनी अर्थ

दानो

विशेषण

  • दानव, न्यायकर्ता, दानियल-यहूदी बाइबिल, सुलझा हुआ व्यक्ति, 'दानों सयॉण'-सयांना, समझ- दार व्यक्ति

दानव के बुंदेली अर्थ

दानौ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दानव, राक्षस

दानव के मगही अर्थ

दानो, दानौ

संज्ञा

  • असुर राक्षस, दानवों की उत्पत्ति पुराणों के अनुसार कश्यप की पत्नी दनु; से मानी गई है

दानव के मैथिली अर्थ

दानो

संज्ञा

  • राक्षस
  • बिहारि आदि प्राकृतिक उत्पात

  • राक्षस, (लाक्ष) प्राकृतिक उत्पात

Noun

  • demon.
  • natural calamity.

  • demon, (fis) natural calamity.

अन्य भारतीय भाषाओं में दानव के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

देव - دیو

इफ़रीत - عفریت

पंजाबी अर्थ :

दानो - ਦਾਨੋ

दानव - ਦਾਨਵ

गुजराती अर्थ :

दानव - દાનવ

कोंकणी अर्थ :

राक्षस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा