डाँड़

डाँड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

डाँड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कमर, कटि
  • आर्थिक दंड, जुर्माना, हानि, नुक़सान
  • सिंचाई का पतला श्रोत, नाली
  • ईख का तना, डाढ़
  • खेत की मोटी आरी
  • सीधी लकीर या रेखा

डाँड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a jib
  • an oar
  • fine, penalty

डाँड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीधी लकड़ी, डंडा
  • गदका

    उदाहरण
    . सीखत चटकी डाँड़ विविध लकड़ी के दाँवन।

  • नाव खेने का लंबा बल्ला या डंडा, चप्पू
  • अंकुश का हत्था
  • सीधी लकीर
  • रीढ़ की हड्डी
  • ऊँची उठी हुई तंग ज़मीन जो दूर तक लकीर की तरह चली गई हो, ऊँची मेंड़
  • रोक, आड़ आदि के लिए उठाई हुई कम ऊँची दीवार
  • ऊँचा स्थान, छोटा भीटा या टीला

    उदाहरण
    . सो कर लै पंडा छिति गाड़े। उपज्यो द्रुत द्रुम इक तेहि डाँड़े।

  • दो खेतों के बीच की सीमा पर की कुछ ऊँची ज़मीन जो कुछ दूर तक लकीर की तरह गई हो और जिस पर लोग आते-जाते हों, मेंड़
  • समुद्र का ढलुआ रेतीला किनारा
  • सीमा, हद
  • वह मैदान जिसमें का जंगल कट गया हो
  • किसी अपराध के कारण अपराधी से लिया जाने वाला धन, वह वस्तु या धन जिसे कोई मनुष्य दूसरे से अपनी किसी वस्तु के नष्ट हो जाने या खो जाने पर ले, नुक़सान का बदला, हरजाना, जुर्माना, अर्थदंड
  • लंबाई नापने का मान, कट्ठा, बाँस

डाँड़ से संबंधित मुहावरे

डाँड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हत्था
  • गाँव के बाहर का स्थान, सीमा
  • दंड
  • मेड़

डाँड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंड, जुर्माना

डाँड़ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरजाना, जुर्माना, नुक़सान, घाटा

डाँड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटि

    उदाहरण
    . नचनिया डाँड़ हिलाबत बा।

Noun, Masculine

  • back.

डाँड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कटि, कमर
  • [दण्ड] सज़ाए
  • घाटा, हानि
  • नाविकक लग्गा
  • छोट नहरि

Noun

  • waist.
  • punishment.
  • loss.
  • oar, pole of ferryman.
  • channel, rivulet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा