डाँग

डाँग के अर्थ :

डाँग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ की ऊँची चोटी
  • पहाड़ी
  • जंगल, बन
  • मोटे बाँस का डंडा, लट्ठ, सोंटा
  • (बुंदेल) कोई उद्देश्य या सिद्ध होने का अवसर या सुयोग जिसकी प्रतीक्षा में रहा जाय, ताक

    उदाहरण
    . सागर सिंह इसी डाँग में हैं।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूद, फलाँग, छलाँग

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'डंका'

डाँग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा

  • घना जंगल

डाँग के कुमाउँनी अर्थ

डा्ंग

डाँग के गढ़वाली अर्थ

डांग

  • पत्थर, शिला
  • पथरीली भूमि

  • stone, boulder, a stony land.

डाँग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगल

डाँग के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का ऊपरी भाग
  • पर्वत शिखर
  • जंगल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूद

डाँग के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी पुष्ट लाठी, लौर, लउर

डाँग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ का किनारा
  • लकड़ी या लट्ठ, लाठी, मोटा डंडा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा