डाँट

डाँट के अर्थ :

डाँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • scolding, reprimand, sharp rebuke

डाँट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शासन, वश, दाब, दबाब, जैसे,—(क) इस लड़के को डाँठ में रखो, (ख) इस लड़कें पर किसी की डाँट नहीं है, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —मानना, —रखना
  • डराने के लिये क्रोधपूर्वक कर्कश स्वर से कहा हुआ शब्द, घुड़की, डपट, क्रि॰ प्र॰—बताना

डाँट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डाँट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भर्त्सना

डाँट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झिड़की, फटकार, दुत्कार; बंध, मेहराब, पुल का मेहराब- दार उपरी सिरा, चाप, गेहूं, जौं, मक्का, ज्वार आदि का तना जिस पर बाल लगती है; डंठल, डंठल का वह टुकड़ा जो बोतल, पिपिया आदि में ढक्कन लगाने के काम में आता है; नदी या नाले के ऊपर बनी सड़क का मेहराबदार खोखल

डाँट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोधपूर्वक कही जाने वाली बात, डपट |

Noun, Feminine

  • restraining, checking, scolding, rebuking.

डाँट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाव चलाने के चपटे सिरे वाले डण्डे, दण्ड विशेष रूप से अर्थदण्ड

डाँट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • क्रोध में कही जाने वाली कठोर बात
  • डांटना, फटकारना

डाँट के मगही अर्थ

विशेषण

  • डपट करते आगाह करना; घौंस जमाना
  • जिस डांटा-डपटा गया हो

हिंदी ; संज्ञा

  • फटकार, घुड़क; शासन, दबाव, दे. 'डांठ', दे. 'डांटी'

  • डांट

डाँट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धान आदिक गाछक धड़
  • दे. under डॉटब

Noun

  • stalk, pedicle, stem, stick of crops.

अन्य भारतीय भाषाओं में डाँट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

डांट - ਡਾਂਟ

गुजराती अर्थ :

ठपको - ઠપકો

उर्दू अर्थ :

डाँट - ڈانٹ

सरज़निश - سرزنش

कोंकणी अर्थ :

तापोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा