दार

दार के अर्थ :

दार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a suffix meaning a person having/owning/possessing (e.g. दुकानदार, खरीदार)

दार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री , पत्नी , भार्या

    विशेष
    . संस्कृत में यद्यपि यह शब्द पुं॰ है तथापि हिंदी में स्त्री॰ ही होता है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दारु'

    उदाहरण
    . तिलनि माँहि ज्यौं तेल है सुंदर पय मैं घीव । दार माँहि है अग्नि ज्यौं देह माँहि यौं सीव ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूली

    उदाहरण
    . चढ़ा दार पर जब शेख मंसूर ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'दाल'

    उदाहरण
    . मूँग दार बिनु बक्कल साजी । केसरि सहित प्रीत रँग राजी । . चींटी चावल लै चली, बिंच में मिलि गइ दार ।


फ़ारसी ; प्रत्यय

  • रखनेवाला, वाला, जैसे,— मालदार, दूकानदार

दार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दार के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • उपजाऊ, मालदार

दार के कन्नौजी अर्थ

  • दाल

दार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इमारती, लकड़ी,

    उदाहरण
    . जैसे--'बतौक दार'

  • बत्ती की सामग्री अर्थात् रूई, तुल०-६० टिम्बर

दार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दारु (देवदारु), काष्ठ, इमारती लकड़ी, बल्लियां, मकान के छत की कड़ी तख्ते

प्रत्यय

  • वाला से युक्त, रखने वाला- यथा- दिलदार, दुकानदार, दमदार फलदार जमींदार धारीदार आदि

Noun, Masculine

  • timber, wood for building carpentry.

Suffix

  • suffix in the sense of possessing or holding.

दार के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाल-दलहन अनाज कच्चीदाल

दार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार (एक दार, दो दार आदि) दाल, सुअरों का झुंड,

दार के ब्रज अर्थ

डार

  • शाखा ; कलाई
  • डलिया, टोकरी

दार के मैथिली अर्थ

  • "धारक", सँ युक्त

  • holder of, possessing.

    उदाहरण
    . जमिनदार, बटाइदार।

दार के मालवी अर्थ

  • दाल, दलहनों को दलकर बनाई गई दाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा