दारि

दारि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दारि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'दाल'

    उदाहरण
    . दारि गली है भली विधि सों अरु चाउर हैगो सुगंध भरो जू ।

  • विदारण, कर्तन, छेदन
  • देखिए : 'दारी'

    उदाहरण
    . चंचल सरस एक काहू पै न रहै दारि ।

  • एक क्षुद्र रोग, जिसमें पैर के तलवे का चमड़ा कड़ा हो जाता है और चिड़-चिड़ाकर जगह-जगह फट जाता है, पैर के तलवे का चमड़ा फटने का एक रोग, बेवाई, खरुवा

दारि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दारि के कन्नौजी अर्थ

दार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाल

दारि के बुंदेली अर्थ

दारी

विशेषण

  • पुंश्चली

    उदाहरण
    . जैसे दुनियादारी ज़िम्मेदारी लेनदारी, देनदारी।

दारि के मालवी अर्थ

दारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दासी, लौंडी, वैश्या, दारिका, स्त्री द्वारा स्त्री को गाली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा