daatun meaning in kannauji
दातुन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दातौन, नीम, बबूल आदि की गीली टहनी का वह टुकड़ा, जो दाँत साफ करने के काम में लाया जाता है 2. एक ताल
दातुन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'दतुवन'
दातुन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'देखें' दतुवन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बबूल, नीम आम, इत्यादि की छोटी पतली टहनी दाँत साफ करने के लिए मुह धोने के लिए
दातुन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कूची बनाकर दाँत साफ करने के लिए कुछ विशेष वृक्षों की पतली टहनी, मुँह साफ करने की क्रिया, दातुन का नव प्रवर्तित अर्थ
अन्य भारतीय भाषाओं में दातुन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दातण - ਦਾਤਣ
गुजराती अर्थ :
दातण - દાતણ
उर्दू अर्थ :
मिस्वाक - مسواک
कोंकणी अर्थ :
दातण
दातुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा