दावा

दावा के अर्थ :

दावा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वन में लगनेवाली आग जो बाँस या और पेड़ों की डालियों के एक-दूसरे से रगड़ खाने से उत्पन्न होती है और दूर तक फैलती चली जाती है

    उदाहरण
    . चिंता ज्वाल सरीर बन दावा लगि लगि जाय। प्रगट धुवाँ नहिं देखिए उर अंतर धुधुवाय।

  • दावानल

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु पर अधिकार प्रकट करने का कार्य, किसी वस्तु को ज़ोर के साथ अपना कहना, किसी चीज़ पर हक़ ज़ाहिर करना, आधिकारिक कथन

    उदाहरण
    . कल तुम इस मकान ही पर दावा करने लगोगे तो हम क्या करेंगे? . दावा पातहासन सों कीन्हों सिवराज बीर जेर कीनो देस, हद्द बाँध्यो दहबारे में।

  • स्वत्व, हक़

    उदाहरण
    . इस चीज़ पर तुम्हारा क्या दावा है।

  • किसी के विरुद्ध किसी वस्तु पर अपना अधिकार स्थिर करने के लिए न्यायालय आदि में दिया हुआ प्रार्थनापत्र, किसी जायदाद या रुपए पैसे के लिए चलाया हुआ मुक़दमा

    उदाहरण
    . किसी आदमी पर अपने रुपए का दावा करना। . बिड़ला ने प्रियंवदा की वसीयत के विरुद्ध दावा किया है।

  • अभिमान या आत्मविश्वास से कही गई बात
  • नालिश, अभियोग
  • किसी बात को कहने में वह साहस जो उसकी सच्चाई के निश्चय से उत्पन्न होता है

    उदाहरण
    . मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि इसमें मिलावट है।

  • किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व, अधिकार, ज़ोर, प्रताप

    उदाहरण
    . गरुड़ को दावा सदा नाग के समूह पर, दावा नाग जूह पर सिंह सिरताज को।

  • किसी वस्तु पर अधिकार प्रकट करने का कार्य

    उदाहरण
    . लड़कियाँ भी अपने पिता की सम्पत्ति पर दावा कर सकती हैं।

  • किसी बात की कहने में वह साहस जो उसकी यथार्थता के निश्चय से उत्पन्न होता है, दृढ़ता

    उदाहरण
    . मैं दावे के साथ कहता हूँ कि मैं इस काम को दो दिनों में कर सकता हूँ।

  • दृढ़तापूर्वक कथन, ज़ोर के साथ कहना

    उदाहरण
    . आपका राम के बारे में यह दावा उचित नहीं है। . उनका तो यह दावा है कि वे एक मिनट में एक श्लोक बना सकते हैं।

  • वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो

दावा से संबंधित मुहावरे

दावा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a claim
  • suit

दावा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अधिकार
  • मुक़दमा
  • शिकायत

दावा के गढ़वाली अर्थ

दावौ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु या जायदाद पर अपना जताया जाने वाला अधिकार, क़ानूनी हक़
  • स्वत्व

Noun, Masculine

  • suit, claim, a law suit; one's right or due.

दावा के बघेली अर्थ

क्रिया

  • दबाइए या दबा दो, घटना को लुप्त करने की क्रिया

दावा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दवा, औषधि

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी सम्पत्ति आदि पर हक़ या स्वत्व जताने का कार्य
  • किसी जायदाद आदि से संबंधित वाद
  • जोर दबाव, दृढ़ता के साथ किया गया कथन

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान आदि बनाने के लिए ज़मीन के अंदर खोदा गया गड्ढा, नींव
  • जंगल में लगने वाली आग, (दाबा) दावाग्नि

अन्य भारतीय भाषाओं में दावा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दावा - دعویٰ

नालिश - نالش

मुतालबा - مطالبہ

पंजाबी अर्थ :

दावा - ਦਾਵਾ

गुजराती अर्थ :

दावो - દાવો

हक - હક

गर्वोक्ति - ગર્વોક્તિ

कोंकणी अर्थ :

दावो

खातरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा