DaaX.nk meaning in kumaoni
डा्ँक के कुमाउँनी अर्थ
डाँक
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखी-पथरीली कृषि भूमि, गढ़वाली में-डाँग, डलिया द्वारा असावधानी से जुताई करने पर खेत के बीच में रह जाने वाले ढेले अथवा वे सूखे स्थल जहाँ हल न लग पाये अथवा न लगाया जा सके; धब्बा, कढ़ाई, पतीली आदि बर्तन के भीतर तेल आदि के जलने से लगा दाग;
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा