dabaknaa meaning in hindi

दबकना

  • स्रोत - हिंदी

दबकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • भय के कारण किसी सँकरे स्थान में छिपना, डर के मारे छिपना, जैसे,—(क) कुत्ते को देखकर बिल्ली का बच्चा आलमारी के नीचे दबक रहा, (ख) सिपाही को देखकर चोर कोने में दबक रहा
  • भय या लज्जा के कारण छिप जाना, डर के मारे तंग या संकरी जगह में छिप जाना या बैठ जाना, दबना, दुबकना, छिपना, लुकना, जैसे,—शेर पहले से ही झाड़ी मे दबका बैठा था, हिरन के आते ही उसपर झपट पड़ा, क्रि॰ प्र॰—जाना, —रहना

सकर्मक क्रिया

  • किसी धातु को हथोंड़ी से चोट लगाकर बढ़ाना या चौड़ा करना, पीटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा