dabal meaning in bhojpuri
दबल के भोजपुरी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
दबना;
उदाहरण
. हाथ हमार ढेंका में दब गइल रहे।
Intransitive verb
- to be pressed down.
दबल के मगही अर्थ
विशेषण, अकर्मक क्रिया, प्रत्यय
- दबाव में आना, भार या बोझ के नीचे पड़ना; धीमा पड़ना, मंद पड़ना; फीका पड़ना, थोड़ी देर के लिए कम जाना; शांत रहना; किसी के प्रभुत्व आदि को मानना, वश न चलना; मुकाबला या स्पर्धा से हटना; स्पर्धा में न टिकना; उठते हुए नीचे जाना या घटना; संकोच अथवा झेंप में पड
-
दबा हुआ, शांत, दफन किया हुआ, दबने या डरने वाला
उदाहरण
. दबल जबान से बोलल -
भय या संकोच के कारण धीमी आवाज़ में कुछ कहना
उदाहरण
. रोग दबल, छूटल न - रोग घटा है छूटा नहीं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा