दबंग

दबंग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दबंग के मगही अर्थ

विशेषण

  • बलशाली, प्रबल; रोब-दाब वाला

दबंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • overbearing, strong-headed, dauntless
  • of commanding presence
  • hence दफ़्तीपन (nm)

दबंग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रभावशाली, दबाव वाला, जिसका लोगों पर रोबदाब हो, जिसका समाज में दबदबा हो

    उदाहरण
    . दबंग ठाकुर को गाँव के सभी लोग सम्मान देते हैं।

दबंग के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • प्रभावशाली

दबंग के अवधी अर्थ

विशेषण

  • प्रभावशाली

दबंग के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी से दबता न हो 2. जिसका दूसरों पर प्रभाव हो 3. रोबीला

दबंग के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • वह व्यक्ति जो बिना किसी के भय के अपना विचार रखता है और कार्य करता हो; प्रभावशाली व्यक्ति

दबंग के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • बाहुबली, जो किसी से दबता न हो, प्रभावशाली |

Adjective

  • bully, influential.

अन्य भारतीय भाषाओं में दबंग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दबंग - ਦਬੰਗ

निधड़क - ਨਿਧੜਕ

गुजराती अर्थ :

साहसिक - સાહસિક

प्रभावशाली - પ્રભાવશાલી

उर्दू अर्थ :

दबंग - دبنگ

बेबाक - بےباک

कोंकणी अर्थ :

दबंग

प्रभावशाळी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा