डभका

डभका के अर्थ :

डभका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • धान या जड़हन जो पकने वाला हो
  • अधपका

डभका के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुएँ से ताज़ा निकाला हुआ (पानी), ताज़ा
  • अश्रु, नेत्रजल

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूना हुआ मटर या चना जो फूटा न हो, कोहरा

    उदाहरण
    . दादाजी डभका खा रहे हैं।

डभका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल पानी एक साथ डालकर पकाया गया भात

डभका के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुना हुआ मटर
  • कुएँ का ताज़ा पानी

डभका के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • कुएँ से तुरंत निकाला पानी

डभका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छाट खत्ता/डबरा

Noun

  • small pond/ditch

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा